बिहार में अब जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण होगा। इसके लिए
नीतीश कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। यह स्टेडिएम 99 एकड़ में बनकर तैयार
होगा। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इस स्टेडियम के लिये 99 एकड़ जमीन
देने का निर्णय लिया गया। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक
में कुल 43 एजेंडों पर सहमति दी गयी। राज्यकर्मियों को 7 वें वेतनमान आयोग
की अनुशंसा के आधार पर नया वेतनमान देने के लिए गठित वेतन आयोग के कार्यकाल
को भी बैठक में दो माह के लिये बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया।
Read More - नालंदा समाचार, नालंदा बिहार, नालन्दाका नक्शा
Read More - नालंदा समाचार, नालंदा बिहार, नालन्दाका नक्शा
No comments:
Post a Comment